जिंदगी ईश्‍वर का दिया सबसे अनमोल तोहफा होता है। जिंदगी के हर पल को खुल कर जीना चाहिए। कुछ लोग अपनी जिंदगी में छोटी-छोटी समस्‍यओं को बड़ा बना कर उसी में उलझे रहते हैं। एक मिर्जा गालिब का शेर है मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे तू देख के क्या रंग है तेरा मेरे आगे। जिंदगी को इस अंदाज से जीना चाहिए कि हर पल कहे हां यही होती है जिंदगी। आज हम आप को एक ऐसे ही लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जिसे 24 साल की उम्र में ऐसी बीमारी ने पकड़ लिया जिसका अंत सिर्फ मौत थी। लड़के ने अपनी आखरी शब्‍दों में लोगों को जिंदगी जीने का सलीका बताया है।


जिस काम से मिले खुशी हमेशा वही करें24 साल का एक लड़का जिसे पता चलता है कि उसे कैंसर की बीमारी है और अब उसकी जिंदगी के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। जनाब इन हालात में लोग जल्दी मरने की आस कर जिंदगी जीना छोड़ देते हैं। शायद उन्हें नहीं पता जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है। उसके हर पल को ऐसे जीना चाहिए कि जिंदगी भी खुद कहे जियो तो ऐसे जियो। कैंसर का पता चलने पर यह लड़का टूटा नहीं उसने कहा मौत तो आनी ही पर उससे पहले मेरे पास जितना समय है उसे अपने अंदाज में जियो। लड़के ने कहा कि आप को वही करना चाहिए जिस काम को करने से आप को खुशी मिले। कभी उस काम में अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहिए जिस काम को आप बोझ समझते हैं। काम के प्रति पैशन होना है जरूरी
आप को अपने काम के प्रति पैशन होना बहुत जरूरी है। हमेशा अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ रहना चाहिए। उनसे मिलने वाला प्यार ही हमारी स्ट्रेंथ होता है। लड़के ने कहा कि मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं पर मैं अपने आखिरी समय में हूं। हमेशा अपने दिल की आवाज सुननी चाहिए। कोई कुछ भी कहता रहे पर आप को वही करना चाहिए जो आप की आत्मा से आवाज आए। हमेशा लोग कहते हैं कि उनकी जिंदगी उनके हाथ में नही है। ऐसा नहीं होता है। हर व्यक्ति अपने हिसाब से अपनी जिंदगी की बागढोर अपने हाथ में रख सकता है। आप को जिंदगी को महसूस करना आना चाहिए। जिंदगी में जो भी समस्याये हैं उनका समाधान उनसे टकराने में है ना कि समस्यओं से भागने में। भगवान ने आप को जिंदगी दी है उसे खूबसूरती के साथ जियो।

Posted By: Prabha Punj Mishra