रायपुर के एक होटल में रविवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर एक लड़की को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान लड़की ने चौंका देने वाला खुलासा किया। लड़की ने बताया कि उसे जबरन सैक्‍स रैकेट में धकेला गया है। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल लड़की महिला थाने में है। लड़की ने बताया कि वह एलएलबी की छात्रा है।


पश्चिम बंगाल की रहने वाली है युवतीपूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। 24 साल की युवती वहां रह कर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। 8 अप्रैल को उसके एलएलबी के पेपर खत्म हुऐ थे। एग्जाम के बाद युवती ऑटो कैड का कोर्स करना चाहती थी। घर की फाइनेंसियल कंडीशन ठीक नहीं होने के चलते वह कोर्स नहीं कर पा रही थी। उसने यह बात कुछ लोगों से शेयर भी की थी। इस दौरान रायपुर के मोनू उर्फ़ फिरोज चौधरी ने उससे संपर्क किया और पढ़ाई में मदद करने की बात कही। मोनू ने उसे रायपुर बुलाया जिसके बाद 15 अप्रैल को युवती यहां पहुंच गई।रायपुर में जबरन सैक्स रैकेट में धकेला गया
रायपुर आने के बाद युवती को पंडरी इलाके में स्थित होटल पुनीत में रुकवाया गया। युवति ने बताया शुरू के एक-दो दिन पढ़ाई की बात करने के बाद फिरोज ने युवती को सेक्स वर्कर बनने का ऑफर दिया। फिरोज ने उससे कहा कि इससे उसे फाइनेंसियल मदद मिलेगी। फिरोज ने युवती को धमकाया भी कि वह राजी नहीं हुई तो जिंदा अपने घर नहीं जा सकेगी। प्रति ग्राहक 5000 का रेट उसने फिक्स कर दिया। इसके बाद 17 से 23 अप्रैल तक युवती ने 6 ग्राहकों से संबंध बनाए जिनमें से 2 के पैसे ही फिरोज ने उसे दिए। अन्य ग्राहकों के पैसे मांगने पर फिरोज उसे धमकाने लगा। लड़की ने घर जाने की बात की तो फिरोज ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की दबिश के दौरन पढाई करते हुए मिली युवतीयुवति ने बताया कि छह ग्राहकों में ओडिशा के एक बिजनेसमैन के अलावा राजनांदगांव व रायगढ़ के कई लोग शामिल हैं। रविवार देर रात पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि होटल पुनीत के कमरा नंबर 603 में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने होटल के उक्त कमरे में दबिश दी तो वहां केवल वह युवती मिली। युवती पढ़ाई करती हुई मिली थी। उसके पास से किताबें और कॉलेज का आईकार्ड भी मिला था।  इसके अलावा कमरे में कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला था। सोमवार दोपहर महिला थाने में लड़की का बयान लिया गया।

Posted By: Prabha Punj Mishra