--विशेषज्ञ डाक्टरों के 53 अतिरिक्त पद सृजित

-चार प्रमंडलीय मुख्यालयों के सदर अस्पताल में होगी नियुक्ति

रांची : राज्य सरकार ने पिछले माह राज्य के 18 अन्य सदर अस्पतालों के लिए भी आइपीएच मानक के अनुरूप स्पेशलिस्ट डाक्टरों के 244 अन्य पद सृजित किए हैं। इनमें देवघर, सिमडेगा, सरायकेला, चतरा, साहिबगंज, पाकुड़, लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, जामताड़ा, गुमला, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, बोकारो तथा जमशेदपुर शामिल हैं। 2013 में इन अस्पतालों के लिए भी स्पेशलिस्ट डाक्टरों के 170 पद सृजित किए गए थे। इन पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। राज्य के सदर अस्पतालों में अब आइपीएच के मानक के अनुरूप स्पेशलिस्ट डाक्टर होंगे। राज्य सरकार ने इस मानक को पूरा करने के लिए चार प्रमंडलीय मुख्यालयों मेदिनीनगर, हजारीबाग, दुमका तथा चाईबासा स्थित सदर अस्पतालों के लिए स्पेशलिस्ट डाक्टरों के 53 अतिरिक्त पद सृजित किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत इन चार सदर अस्पतालों में फिजिशियन के कुल छह, सर्जन के पांच, गायनकोलॉजी के आठ, चर्म रोग के चार, पेडियाट्रिक्स के आठ, एनेस्थीसिया के सात, आर्थोपेडिक्स के दो, नेत्र रोग के दो, रेडियोलाजिस्ट के एक, पैथोलॉजिस्ट के पांच तथा फारेंसिक के चार पद सृजित किए गए हैं। इन पदों के सृजन से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 2.31 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि इन अस्पतालों के लिए वर्ष 2013 में ही स्पेशलिस्ट डाक्टरों के 34 पद सृजित किए गए थे। लेकिन आइपीएच मानक के अनुरूप इतने अन्य पदों की आवश्यकता महसूस हुई। 2013 में सृजित तमाम पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार पूरा कर लिया है।

Posted By: Inextlive