- सएसपी ने किया लाइन हाजिर, कई मठाधीश थानेदार भी किए गए पैदल

ALLAHABAD: फुटवियर कारोबारी आकाशदीप का मर्डर और आरोपी गदऊ पासी को पकड़ने में नाकामी की गाज एसओ धूमनगंज जेपी राय पर गिर गई। एसएसपी केएस इमैनुएल ने एसओ धूमनगंज को तो लाइन हाजिर किया ही, मठाधीश किस्म के आधे दर्जन से अधिक थानेदारों को भी पैदल कर दिया गया है। धूमनगंज की कमान इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह देव को सौंपी गई है। महेंद्र अब तक हंडिया में तैनात थे। जेपी राय के रवैये से धूमनगंज के व्यापारी काफी नाराज थे। जिन हैवीवेट थानेदारों को पैदल किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर शंकरगढ़ दिनेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नैनी इंद्रजीत चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर झूंसी अनिरुद्ध सिंह, एसओ अतरसुइया अशोक कुमार सिंह, एसओ शिवकुटी संतोष कुमार शर्मा का भी नाम है। एसएसपी ने टोटल ख्भ् इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है।

नाम कहां से कहां को

दिनेश कुमार सिंह इंस्पेक्टर शंकरगढ़ पुलिस लाइन

इंद्रजीत चतुर्वेदी इंस्पेक्टर नैनी पुलिस लाइन

अनिरुद्ध सिंह इंस्पेक्टर झूंसी पुलिस लाइन

चंद्रदेव सिंह यादव थाना हंडिया पुलिस लाइन

कुंवर बहादुर सिंह इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच एयरपोर्ट सुरक्षा

सुरेश कुमार सैनी प्रभारी मेजा थाना पुलिस लाइन

जेपी राय एसओ धूमनगंज पुलिस लाइन

एके सिंह एसओ अतरसुइया पुलिस लाइन

संतोष कुमार शर्मा एसओ शिवकुटी पुलिस लाइन

जुल्फिकार अली एसएसआई धूमनगंज पुलिस लाइन

राजेंद्र बहादुर सिंह एसआई धूमनगंज एयरपोर्ट सुरक्षा

बृजेश कुमार द्विवेदी एसआई पुलिस लाइन पीआरओ

महेंद्र सिंह देव इंस्पेक्टर हंडिया इंस्पेक्टर धूमनगंज

आरके सिंह क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हंडिया

राजकुमार पांडेय इंस्पेक्टर जार्जटाउन इंस्पेक्टर नैनी

पीएन मिश्रा इंस्पेक्टर कीडगंज इंस्पेक्टर मेजा

राजहंस शुक्ला एयरपोर्ट सुरक्षा इंस्पेक्टर कैंट

रामदरश यादव इंस्पेक्टर करेली इंस्पेक्टर झूंसी

शंभूनाथ तिवारी एसओ कैंट एसओ जार्जटाउन

वशिष्ठ यादव एसओ लालापुर एसओ शंकरगढ़

उमेश कुमार पीआरओ एसओ कीडगंज

सुनील दत्त राय एसएसआई कोतवाली एसओ करेली

प्रदीप कुमार राय चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर एसओ शिवकुटी

गजानंद चौबे एसएसआई औद्योगिक एसओ अतरसुइया

कमलेश कुमार यादव चौकी इंचार्ज करमा एसओ लालापुर

Posted By: Inextlive