- एडवोकेट को मोबाइल पर रंगदारी से भरा आया एसएमएस

- बम से फैमिली को उड़ाने की दी धमकी

PATNA (25 Sept) : पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट पंकज कुमार से ख्भ् लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रकम नहीं देने पर उन्हें और उनकी फैमिली को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई। उन्होंने मामले की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाने के साथ एसएसपी को भी दी।

दुकान पर पहुंचाओ पैसा

पंकज का ऑफिस बोरिंग रोड चौराहा के पास कुमार टावर में है। फ्राइडे दोपहर ऑफिस में थे। तभी ख्.ख्भ् बजे फोन पर उनके मोबाइल पर एसएमएस आया। जिसमें ख्भ् लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रकम दुकान पर पहुंचाने को कहा। लेकिन कहां और किस दुकान पर यह नहीं बताया।

ट्रू कॉलर में लड़की का नाम

9ब्7क्ब्990म्म् नंबर से एसएमएस किया गया। पंकज ने इस नंबर को ट्रू कॉलर में डाला तो उस पर अंजनी कुमारी का नाम आया।

कहीं शरारत तो नहीं?

बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को शंका है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है।

Posted By: Inextlive