सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर मेडिकल को सौंपी गई लिस्ट

यूनिवर्सिटी में जगह-जगह सूची को चस्पा करने की तैयारी

Meerut। सीसीएसयू प्रशासन ने कैंपस में गुंडागर्दी व बवाल करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 25 स्टूडेंट्स की ब्लैक लिस्ट सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर मेडिकल को सौंप दी है। साथ ही यूनिवर्सिटी ने ये साफ कर दिया है कि अगर कोई भी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने का दुस्साहस करेगा तो उसके खिलाफ भी यूनिवर्सिटी कड़ा रुख अपनाएगी।

ये है रेस्टिकेटिड स्टूडेंट्स

1. बीटेक - अनुज जावला

2. एलएलबी विधि- अंकित राठी

3. राजनीतिक विज्ञान- गौरव उर्फ गौरव बड़ौत

4. राजनीतिक विज्ञान- प्रशांत बालियान

5. एमबीए - दीपक कुमार उर्फ दीपक भड़ाना

6- शुभम कसाना उर्फ लव कसाना

यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रतिबंधित

1. कादिर बडढ़ा - ओल्ड स्टूडेंट बीजेएमसी

2. अरुण खटाना- बाहरी स्टूडेंट

13- रोहित राणा- बाहरी स्टूडेंट

3. मंगेश त्रिपाठी- बाहरी स्टूडेंट

4. कर्मवीर सिंह- बाहरी स्टूडेंट

5. आदित्य पंवार - लोक प्रशासन विभाग

6- तनवीर - बाहरी स्टूडेंट

7- विक्रांत बाहरी स्टूडेंट

8-मोहित मोरल- बाहरी स्टूडेंट

9- निखिल पंडित- बाहरी स्टूडेंट

10- विजय सिंह राणा- बाहरी स्टूडेंट

11- अमित मलिक- बाहरी स्टूडेंट

12- नितिश भारद्वाज- बाहरी स्टूडेंट

14. हर्ष कुमार- गणित विभाग

निर्णय आने तक प्रवेश प्रतिबंधित

1. आदेश प्रधान - विधि विभाग

2. प्राण तोमर- बीटेक विभाग

3. नीरज उर्फ नीरज भाटी- एमबीए

4. बालेश कर्दम - भूगोल विभाग

5. अश्विनी कुमार- एमबीए

बैठने का ठिकाना तोड़ा

यूनिवर्सिटी परिसर में ट्यूबल के आसपास जहां पर स्टूडेंटस झुंड बनाकर बैठा करते थे, उन्हें तोड़ दिया गया। अब वहां तालाबंदी कर बैरिकेडिंग लगाने की तैयारियां चल रही है, एक सप्ताह के तहत ये सब कार्य पूरे हो जांएगे कार्य शुरु हो चुका है।

होगी परिसर में सूची चस्पा

यूनिवर्सिटी में प्रशासन को सौंपी गई सूची को कैंपस में भी जगह-जगह लगाने की तैयारी है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि कैंपस में मेन गेट पर जगह-जगह सूची लगाई जाएगी ताकि स्टूडेंट्स के नाम सभी को याद रहे।

एसपी सिटी ने किया संबोधित

यही नहीं एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होनें अनुशासनहीनता से यूनिवर्सिटी व स्टूडेंट्स को कितना नुकसान होता है, इसकी जानकारी दी। मौके पर चीफ प्रोक्टर डॉ। बीरपाल मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive