जमशेदपुर : टाटा स्टील, एलडी-2 अगले 25 वर्षो तक बेहतर काम करे, इसके लिए हमें प्लानिंग करनी होगी। एलडी-2 स्लैब कास्टर में के वैसल ने शुक्रवार को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे किए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाइस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्युफैक्च¨रग) सुधांशु पाठक ने ये बातें कहीं।

नई पार्किंग का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि पहले एलडी-1 में हीट (हॉट मेटल स्टील बनाने की प्रक्रिया) बनाकर एलडी-2 में कास्टर बनाया जाता था। 18 अक्टूबर 1993 में इस प्लांट में पहली बार एलडी-1 से हीट लेकर एलडी-2 के वैसल को चार्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि एलडी-2 बेहतर काम कर रहा है, हमें ऐसी प्लानिंग करना है ताकि अगले 25 वर्षों तक यह प्लांट आधुनिक दिखे। इसके लिए कई तरह के पहल किए जाएंगे। इस मौके पर सुधांशु पाठक, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम सहित विभागीय चीफ ने मिलकर केक काटा। वहीं, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्लांट के मुख्य ऑफिस के सामने एक पार्क का शुभारंभ किया गया। यहां वाइस प्रेसिडेंट ने पौधरोपण किया। वहीं, सेफ्टी के दृष्टिकोण से 50 कारों की क्षमता वाले एक नए पार्किंग स्थल का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर चीफ ऑफ फ्लैट प्रोडक्ट राजेश कुमार, चीफ ऑफ लॉग प्रोडक्ट देवाशीष दास, कलिंगनगर से चीफ मैकेनिकल वीके त्रिपाठी, विनय महासाब, जेडीसी चेयरमैन गुरुशरण सिंह, वाइस चेयरमैन सह विभागीय चीफ अक्षय खुल्लर, यूनियन उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय, सहायक सचिव डीके उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में विभागीय कमेटी मेंबर व कर्मचारी उपस्थित थे।

पहले मैं स्टाफ फिर अध्यक्ष

आर रवि प्रसाद ने कहा कि एलडी-2 मेरा विभाग है। यहां मैं कई वर्षों तक काम किया हूं। मैं पहले कर्मचारी हूं, उसके बाद टाटा वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष हूं।

Posted By: Inextlive