मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज 13 साल हो गए। इस घटना को हर भारतवासी आज भी नहीं भूला। इस मौके पर तमाम राजनेताओं और फिल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुंबई (एएनआई)। 13 साल हो गए हैं जब सबसे घातक 26/11 आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इसकी भयावह यादें अभी भी लोगों के दिलों और दिमागों में गूंजती हैं। शुक्रवार को अक्षय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस भीषण घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने लिखा, "उन सभी लोगों को याद करता हूं जिन्होंने अपनी जान और प्रियजनों को खो दिया। उन सभी बहादुरों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि जिन्होंने हमारे शहर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।"

It&यs been 13 years since the horrific #MumbaiTerrorAttack. Remembering all those who lost their lives and loved ones. My heartfelt tribute to all the bravehearts who sacrificed their lives safeguarding our city 🙏🏻

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 26, 2021

अक्षय कुमार के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी टि्वटर पर इस दिन को याद करते हुए लिखा, 'हम इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे, खोए हुए जीवन को हम कभी नहीं भूलेंगे। उन मित्रों और परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना भेजना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।' बता दें इस आतंकी हमले को 10 बंदूकधारियों ने अंजाम दिया था, ये सभी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। स्वचालित हथियारों और हथगोले से लैस, आतंकवादियों ने छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, लोकप्रिय लियोपोल्ड कैफे, दो अस्पतालों और एक थिएटर सहित मुंबई के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर नागरिकों को निशाना बनाया।

We will never forget this day, we will never forget the lives lost. Sending my prayers to the friends and families who lost their loved ones 🙏

— Virat Kohli (@imVkohli) November 26, 2021

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शहीद को याद करते हुए लिखा, 'दुखद दिन के 13 साल। वह हमारी धरती के सबसे महान सपूत हैं- शहीद तुकाराम ओंबले। उस दिन उनके द्वारा दिखाया गया साहस, मन की उपस्थिति और निस्वार्थता- कोई शब्द नहीं, कोई पुरस्कार न्याय नहीं कर सकता। दंडवत प्रणाम है ऐसे महान इंसान को।'

13 years since the sad day. He is of the greatest son of our soil- Shaheed Tukaram Omble. The courage, the presence of mind and the selflessness demonstrated by him on that day- no words,no awards can do justice. Dandavat pranam hai aise mahaan insaan ko . 🙏🏼 #MumbaiTerrorAttack pic.twitter.com/wi4t8wHV56

— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 26, 2021

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari