आर्मी की कोचिंग से आईआईटी-जेईई में सफल हुए कश्‍मीर घाटी के 28 स्टूडेंट। बधाई देने पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत।

कश्मीर में जहां अलगाववादी अपने हितों को साधने के के लिए पैसा देकर पत्थरबाजी को प्रमोट कर रहे है। वहीं, कश्मीर की इसी अशांति के बीच आर्मी द्वारा शुरू की गई सुपर 40 कोचिंग के 28 बच्चों ने आईआईटी-जेईई में सफलता हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को इन स्टूडेंट्स आर्मी चीफ बिपिन रावत ने मुलाकात की और उन्हे सफलता पर बधाई दी।

 

कश्मीर का करें विकास
सुपर 40 के 26 लड़कों और दो लड़कियों ने आईआईटी-जेईई मेन  2017 में सफलता हासिल की है। इनमें से 9 लड़कों ने आईआईटी एडवांस में भी सफलता हासिल की है। इस सफलता को पत्थरबाजों को दिए जाने वाले माकूल जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। आर्मी चीफ रावत ने इन युवाओं से अपील की है कि युवा आगे बढ़कर खुद ही अपना रास्ता बनाएं। कश्मीर के विकास के लिए काम करें


डांस, ड्रिंक्स और मस्ती- ये है नए ज़माने की भारतीय दुल्हनों का अंदाज़


इस प्रमुख योजना के तहत आर्मी द्वारा अप्रैल से मई के बीच पूरे राज्य में विभिन्न कॉलेजों प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए बच्चे चुने जाते हैं। उन्हें नि:शुल्क कोचिंग और आवास दिया जाता है। इसका पूरा खर्च पेट्रोनेट एलएनजी की सीएसआर पहल के तहत उठाया जाता है। इस सफलता को देखते हुए आर्मी के इस कोचिंग प्रोग्राम में अब 50 बच्चों को भर्ती करने की योजना है। आर्मी द्वारा की गई इस पहल का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के प्रतिभाशाली लेकिन वंचित बच्चों को करियर में आगे बढऩे के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।

 

 9 साउथ कश्मीर के सफल स्टूडेंट हैं

10 नॉर्थ कश्मीर के स्टूडेंट सफल हुए हैं।

7 कारगिल/लद्दाख के स्टूडेंट सफल हुए हैं।

2 जम्मू क्षेत्र के स्टूडेंट सफल हुए हैं।


जहां सब्ज़ी से सस्ती हैं मशीनगन की गोलियां

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra