-संस्कृत यूनिवर्सिटी की वेब साइट पर टॉपर्स की लिस्ट हुआ अपलोड

-कन्वोकेशन 19 को, ऑब्जेक्शन के लिए दस तक का मौका

VARANASI : संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में क्9 दिसंबर को होने वाले फ्ख्वें कन्वोकेशन में ख्9 टॉपर्स को भ्फ् गोल्ड मेडल दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दिया। टॉपर्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। वहीं इस पर ऑब्जेक्शन के लिए दस दिसंबर तक का मौका दिया गया है। इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीें किया जाएगा।

ताकि न उठे सवाल

यूनिवर्सिटी में पहली बार टॉपर्स की लिस्ट पर ऑब्जेक्शन होने पर एप्लीकेशन मांगने का प्लैन है। दरअसल सन् ख्0क्क् में जारी हुए टॉपर्स की लिस्ट पर सवाल उठ गए थे। जिसमें कन्वोकेशन के दो दिन पूर्व दो टॉपर्स के गोल्ड मेडल रोक दिए गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार लिस्ट पर आपत्ति मांगी गई है, ताकि बाद में कोई सवाल न खड़ा हो सके।

छह मेडल पर डिसीजन नहीं

इस साल टोटल गोल्ड मेडल की संख्या भ्9 है। इनमें से भ्फ् मेडल के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दिया गया है। बाकि छह मेडल पर अभी कोई डिसीजन नहीं हो सका है। रजिस्ट्रार वीके सिन्हा ने बताया कि समारोह में ख्9 टॉपर्स में क्म् यूनिवर्सिटी कैंपस के व क्फ् एफिलिएटेड कॉलेजेज के स्टूडेंट्स हैं। इस प्रकार मेडल पाने वालों में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स आगे हैं।

आठ मेडल राम मुनि को

कन्वोकेशन में सर्वाधिक आठ गोल्ड मेडल इस बार यूनिवर्सिटी के स्वामी राम मुनि को मिलेगा। बाकि अन्य में मधुरिमा पांडेय को छह, श्याम सुंदर तिवारी को चार, जोशी भीखालाल, पुंडरीकाक्ष द्विवेदी व विपिन कुमार पांडेय को तीन-तीन, उमाशंकर द्विवेदी, सुदर्शन अधिकारी व किरण प्रकाश जैन को दो-दो व महेश शर्मा, गंगाधर पंडा, अनुपम पांडेय, आनंद दास, प्रियंका सिंह, कुड़गा सोनम आड़दी लामा, नीरज जंवाल, प्रदीप चंद्र डौढि़याल, अनुपम कछवाह, धनेश पिवि, परमहंस तिवारी, लक्ष्मण नेपाल, गुलाब सिंह नेगी, अभिषेक द्विवेदी, विद्याधर तिवारी, अतुल कुमार कुशवाहा, अखिलेश यादव, चंद्रा गुप्ता, राम दयाल पांडेय व विश्वम्भर दत्त शास्त्री को एक-एक मेडल मिलेगा।

Posted By: Inextlive