जम्मू-कश्मीर में हालात पटरी पर लाैटने लगे हैं। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

कानपुर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से अब यहां बैन हटने लगे हैं। लोगों की लाइफस्टाइल पहले की तरह लाैटने लगी है।  शनिवार सुबह से जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। कश्मीर के 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया है।

Latest visuals from UDHAMPUR; 2G mobile internet services have been restored in the city today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/t3N49pNpYg

— ANI (@ANI) August 17, 2019


कामकाज फिर से शुरू करने का निर्देश

यहां 5 अगस्त को जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सर्विसेस सस्पेंड कर दी गईं थी। टेलीफोन सर्विस पर भी बैन था। हालांकि शुक्रवार को सरकार ने चरणबद्ध तरीके से जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी सरकारी कार्यालयों को सामान्य कामकाज फिर से शुरू करने का निर्देश दिया था।
सोमवार से कश्मीर में खुलेंगे स्कूल, संचार सुविधाएं भी होंगी बहाल

टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं
सोमवार से घाटी में स्कूल-काॅलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा यहां शुक्रवार की रात से संचार सुविधाएं होने के निर्देश भी दिए गए थे। बता दें कि हाल ही में बीते 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया था। इसके बाद से शासन और प्रशासन अलर्ट था। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं थीं।

 

Posted By: Shweta Mishra