एन्टी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने हरिद्वार से 2.5 किग्रा चरस और 21.2 किग्रा डोडापोस्त के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार

देहरादून,

एन्टी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने हरिद्वार से 2.5 किग्रा चरस और 21.2 किग्रा डोडापोस्त के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए माल की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे का सामान उत्तरकाशी से लेकर आए थे।

उत्तरकाशी से लाते थे नशा

एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीम को मादक द्रव्य पदाथरें की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों में शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसएसपी एसटीएफ के निर्देश पर शुक्रवार को को थाना पथरी, हरिद्वार से तीन आरोपी मोहम्मद कासिम, निवासी थाना लक्सर हरिद्वार, समीम निवासी ज्वालापुर हरिद्वार मोमीना, निवासी लक्सर हरिद्वार को फेरूपुर चौकी के सामने हरिद्वार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 2.5 किग्रा चरस और 21.2 किग्रा डोडापोस्त बरामद किया गया है। टीम ने तस्करी में प्रयुक्त की जा रही टैक्सी नम्बर की स्विफ्ट डिजायर वाहन को भी सीज किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया कि बरामद किया गया माल वे बड़कोट, उत्तरकाशी से एक व्यक्ति से लेकर आते थे, जो खच्चर चलाने का काम करता है। इसके बाद वे कुछ माल बिजनौर के हल्दोर में स्थित किसी ढाबे के मालिक को और कुछ माल लक्सर के निवासी कुछ लोगों को व ट्रक ड्राईवरों को बेच देते थे। इस संबंध में एसटीएफ की ओर से थाना पथरी, हरिद्वार में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अभियुक्तों से बरामद की गयी चरस की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये और डोडा की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गयी है।

Posted By: Inextlive