आज तड़के करीब साढ़े चार बजे रिएक्‍टर स्‍केल 6.7 मैग्‍निट्यूट के भूकंप के झटकों से पूरा उत्‍तर पूर्वी भारत हिल गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में करीब तीन लोगों की मौत हो गयी है और लगभग 50 लोग घायल है। फिल्‍हाल राहत कार्य शुरू हो गए हैं।

प्रधानमंत्री ने जतायी चिंता और सुरक्षा बलों किया रवाना
उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में आज सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर तड़के करीब 4.37 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इम्फाल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां कई ईमारतें जमींदोज हो गई हैं। यहां तीन लोगों के मारे जाने तथा 50 के जख्मी होने की सूचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनडीआरएफ की टीमों को प्रभावित इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक, हालात पर नजर रखी जा रही है।

भूकंप में घायलों को सिलिगुड़ी अस्पताल में लाया गया

तामेंगलॉन्ग जिले में था भूकंप केंद्र  
भूकंप का केंद्र मणिपुर के तामेंगलॉन्ग जिले में जमीन से सिर्फ 55 किमी की गहराई में था। इस कारण भारी नुकसान की आशंका है। भूकंप के झटके पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए। असम, बंगाल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा सहित कई राज्यों में झटके महसूस किए गए। नुकसान की सही जानकारी मिलने अभी कुछ वक्त लगेगा।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth