- हादसे में एक किशोर गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

PAURI: पौड़ी जिले के नाई गांव के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़कने के बाद दूसरी सड़क पर गिर गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. वह दोस्त के गांव घूमने आया हुआ था. हादसे में एक किशोर को गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है.

साकरसैंण से पाबौ बाजार जा रही थी कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार वेडनसडे मॉर्निग सुबह करीब साढे़ छह बजे पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड में एक आल्टो कार साकरसैंण से पाबौ बाजार की ओर जा रही थी. नाई गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के निचली तरफ लुढ़कने के बाद दूसरी सड़क पर गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त शिरोमणी रतूड़ी (50) पुत्र कुलानंद रतूड़ी, पंकज रतूड़ी (30) पुत्र स्व कांता प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम नाई साकरसैंण व घनश्याम शर्मा (35) पुत्र हरिदत्त शर्मा निवासी ग्राम नयाल गांव सोलन, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई. जबकि 16 वर्षीय हिमांशु पुत्र प्रदीप रतूड़ी निवासी नाई गांव को गंभीर चोटें आई हैं. पाबौ चौकी पुलिस के अनुसार घनश्याम और नाई गांव निवासी प्रदीप रतूड़ी सोलन हिमाचल प्रदेश में एक निजी प्रतिष्ठान में साथ काम करते हैं और दोनों दोस्त हैं. घनश्याम इसी महीने की 19 तारीख को प्रदीप के साथ उसके गांव घूमने आया हुआ था. प्रदीप का बेटा हिमांशु भी सोलन में पढ़ता है, वह घनश्याम के साथ आज सोलन लौट रहा था. दोस्त और बेटे को पाबौ बाजार तक छोड़ने के लिए प्रदीप ने गांव के ही एक परिचित से कार मांगी थी, जिसे गांव का ही युवक पंकज चला रहा था. प्रदीप साथ नहीं गया था. गांव का ही निवासी शिरोमणि भी पाबौ तक जाने के लिए इसी गाड़ी में सवार हुआ था.

Posted By: Ravi Pal