- ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एनएचपीसी के पास टाटा सूमो खाई में गिरी

- हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव पुरुषोत्तम नगर में ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत

DEVPRAYAG: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एनएचपीसी के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से उन्नाव निवासी 80 वर्षीय एक यात्री की श्रीनगर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वाहन ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रहा था।

गहरी खाई में गिरी सूमो

ट्यूजडे दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे टाटा सूमो अनियंत्रित होकर एनएचपीसी के पास गहरी में जा गिरी। हादसे में चालक रतनलाल (54) पुत्र गढ़ी राम, रेलवे रोड, ज्वालापुर हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 80 वर्षीय रामकुमार चतुर्वेदी निवासी गांव औरास, जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ने श्रीनगर में बेस अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा दुर्घटना में मुन्ना सिंह (46) पुत्र गुलाब सिंह ग्राम सेम कर्णप्रयाग, उनकी पुत्री सपना (21)पत्नी अनुज हाल निवास लखनऊ, तृष्णा पंवार (37) पत्नी आनंद सिंह, रुद्रप्रयाग, बलवीर चंद्र (45) पुत्र दरबान ग्वाड़ गोपेश्वर, भूपेंद्र पंवार (35) पुत्र उदय सिंह निवासी महेंद्रगांव कीर्तिनगर, ललित कुमार (32) पुत्र देवीप्रसाद व वीरेंद्र कुमार (32) पुत्र बाबूराम निवासी औरास, जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी बागी लाया गया, जिसमें चार लोगों को श्रीनगर रेफर किया गया है।

ट्रैक्टर से कुचलकर नानी की मौत, नाती घायल

HARIDWAR: पथरी क्षेत्र के गांव पुरुषोत्तम नगर में ट्रैक्टर से कुचलकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं उनका नाती व एक अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस दौरान हुआ जब वृद्धा अपने नाती के साथ दवाई लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक पुरुषोत्तम नगर निवासी अंकुश पुत्र र¨वद्र अपनी नानी मैना देवी को सुभाषगढ़ से दवा दिलाकर घर लौट रहा था। गांव के पास राणा चौक पर एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों नीचे गिर गए और ट्रैक्टर उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में 80 वर्षीय मैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य राहगीर सोनू पुत्र बीर सिंह निवासी सीमली लक्सर भी ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजे।

सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

UTTARKASHI: धौंतरी-कमद हाईवे पर कमद के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया। घायलों की पहचान प्रेमसागर, निवासी ग्राम कमद, शरद सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम डांडी, धौंतरी के रूप में हुई है।

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

CHAMBA: चंबा धरासू हाईवे पर हडम गांव के पास एक ट्रैक्टर सड़क से नीचे जा गिरा। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मोहम्मद पुत्र ताहिर (35) मोहम्मद नसीम पुत्र मोहम्मद आसिफ (23) और रवीश पुत्र आल्हा (25) सभी निवासी नौगांव मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

Posted By: Inextlive