- टू व्हीलर फिसलने से 30 वर्षीय युवक की मौत

- छत की रेलिंग के नीचे मृत मिला व्यक्ति

- संवासिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

- कार-डंपर की टक्कर में दो घायल

देहरादून,

न्यू ईयर 2020 का पहला दिन दूनाइट्स के लिए खतरनाक साबित हुआ। पहले ही दिन दून में चार बड़े हादसे हुए, कौलागढ़ चौक के पास रोड एक्सीडेंट में एक 30 वर्षीय युवक की मौत के अलावा नारी निकेतन की 32 वर्षीय संवासिनी और डीबीएस कॉलेज के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इधर ऋषिकेश देहरादून रोड पर सात मोड़ से पहले एक कार और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें पुलिस ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत और गैस कटर से कार की बॉडी को काटकर

दो घायलों को सुरक्षित बचा लिया।

केस 1-

30 वर्षीय युवक की मौत

केस 2 संवासिनी

केस 3 रेलिंग से गिरा

केस 4-

कार और डंपर की भिड़ंत, दो घायल

दून-ऋषिकेश रोड रोड पर 7 मोड़ से पहले एक कार और डंपर की भिड़ंत में कार सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। वेडनसडे को सुबह करीब साढ़े 10 बजे हादसा हुआ। एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के अंदर फंसे दो लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। करीब आधे घंटे की मशक्कत और गैस कटर से कार की बॉडी को काटकर घायलों को रेस्क्यू किया। इसके बाद 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया। घायलों के नाम गणेश व राजेंद्र निवासी दूधली, डोईवाला हैं। डंपर चालक हादसे के बाद डंपर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया है।

Posted By: Inextlive