जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सुरक्षा बलों को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। सर्च ऑपरेशन के दाैरान तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। करीब चार दिनों तक चलने वाले इस ऑपरेशन में हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई।

राजौरी (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब 28 मई को घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए छह से सात आतंकवादियों को भारतीय सैनिकों द्वारा पता लगाया गया था। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इसमें उसे एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। इस संबंध में नगरोटा के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने घुसपैठियों में से अब तक तीन को समाप्त कर दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब चार दिनों तक चलने वाले इस ऑपरेशन में हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के तलाशी अभियान में जो हथियार बरामद हुए हैं उनमें 2 एके 47 राइफल, एक एम 16 ए 2 राइफल, एक पिस्तौल, एक यूबीजीएल और साथ ही गोला-बारूद और ग्रेनेड शामिल हैं।

खाने के सामान और कुछ अन्य वस्तुओं पर पाकिस्तान के निशान

नगरोटा कॉर्प्स के अधिकारियों ने कहा कि खाने के सामान और कुछ अन्य वस्तुओं पर पाकिस्तान के निशान पाकिस्तान की जटिलता को दर्शाते हैं। वहीं कल भी एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादी मार दिए गए। ये आतंकवादी पाकिस्तान में प्रशिक्षित हुए थे। यहां पर बीते 28 मई 2020 से चल रहे एक जवाबी घुसपैठ अभियान में, भारतीय सेना के अलर्ट जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम करने में जुटे हैं। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बड़ा आतंकी हमला होते बच गया।

Posted By: Shweta Mishra