जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। वहीं दो आतंकवादी अभी भी मस्जिद के अंदर में छुपे हैं। ऐसे में शोपियां में अभी ऑपरेशन जारी है।

शोपियां (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कश्मीर जाेन पुलिस ने ट्वीट किया, शोपियां एनकाउंटर में अब तक तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी का इंतजार करना होगा।कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, दो और आतंकवादी मस्जिद के अंदर से गोलीबारी कर रहे हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। शोपियां में गुरुवार को एक मस्जिद में आंतकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया।

#UPDATE | Shopian encounter: Three terrorists killed. Two more terrorists firing from inside the mosque. Encounter is still going on.

— ANI (@ANI) April 9, 2021


मस्जिद में छुपे थे आंतकवादी
ऐसे में खुद काे चारों ओर से घिर देखकर आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। इस पर सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और देखते ही देखते ही आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दाैरान जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कल रात मस्जिद के अंदर एक आतंकवादी के भाई और एक स्थानीय इमाम को आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने के लिए भेजा था।पुलिस ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में चल रही मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के प्रमुख भी फंस गए हैं, जबकि तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra