जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले लोलबा में गुरुवार तड़के आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। जिस इलाके में आतंक‍वादी छुपे थे वहां से फायरिंग होने लगी। जबाव में सुरक्षाबलों ने भी फायर किए जिसमें तीन अज्ञात आतंकी मारे गए।


गुरुवार तड़के शुरु हुआ सर्च ऑपरेशनजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में लोलाब के पुत्शाई इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।आतंकियो की नहीं हुई पहचानअधिकारियों ने बताया कि वहां छिपकर बैठे आतंकवादियों ने तलाशी अभियान जारी रहने के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभियान में अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का तत्काल पता नहीं चल पाया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Posted By: Prabha Punj Mishra