राज्य सरकार ने शुक्रवार को 30 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय को उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्टे्रेट जे रीभा को आगरा का सीडीओ, वेटिंग में चल रहे शिवाकांत द्विवेदी को पीसीएफ का एमडी, समाज कल्याण निदेशक जगदीश प्रसाद को सिडको का एमडी, मिड डे मील के निदेशक अब्दुल समद को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह को वाराणसी विकास प्राधिकरण का वीसी बनाने का निर्णय वापस लेते हुए अब पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव राहुल पांडेय को यह जिम्मेेदारी दी गयी है। उमेश सूडा के निदेशक बने रहेंगे।मनीष बने गन्ना आयुक्त


आबकारी विभाग की विशेष सचिव कृत्तिका ज्योत्सना को बीडा का सीईओ, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष चौहान को गन्ना आयुक्त, वेटिंग में चल रहे विकास गोठलवाल को नगर विकास विभाग में सचिव, एपीसी में सचिव भगेलू राम शास्त्री को चकबंदी आयुक्त, उप्र पुनर्गठन समन्वय विभाग तथा खाद्य एवं रसद विभाग के सचिव शशिभूषण लाल सुशील को उप्र मानव अधिकार आयोग का सचिव, कुंभ मेला के मेला अधिकारी विजय किरन आनंद को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के अलावा सर्व शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशक एवं निदेशक मिड डे मील, बेसिक शिक्षा और  सर्व शिक्षा अभियान में तैनात डॉ। वेद पति मिश्र को विशेष सचिव आईटी, बुलंदशहर की सीडीओ ईशा दुहन को मेरठ का सीडीओ, नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के विशेष सचिव राम केवल को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन, सहकारिता में विशेष सचिव सुशील कुमार मौर्या को विशेष सचिव भाषा बनाया गया है। सूचना निदेशक शिशिर से भाषा विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है।पूर्व IAS प्रभात कुमार बनेंगे UPPSC के अध्यक्ष, राज्यपाल ने दी मंजूरीपंचायती राज निदेशक बदले

उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में अपर निदेशक संजय कुमार सिंह यादव को विशेष सचिव नगर विकास, उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के वीसी महेंद्र वर्मा को उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में अपर निदेशक, वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी राजेश कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज निदेशक मासूम अली सरवर को एपीसी में विशेष सचिव, स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक आकाश दीप को वित्त विभाग में विशेष सचिव, राज्य पोषण मिशन के निदेशक अनिल कुमार मिश्र को विशेष सचिव परिवहन, गोण्डा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन गौर को मथुरा का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, वेटिंग में चल रहे रविंद्र कुमार प्रथम को राज्य पोषण मिशन का निदेशक, डॉ। ब्रहृम देव तिवारी को पंचायती राज निदेशक, उद्योग आयुक्त के। रवींद्र नायक को सचिव ग्राम्य विकास, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर गौरव दयाल को निदेशक उद्योग बनाया गया है। विशेष सचिव महिला कल्याण का प्रभार शकुंतला गौतम से वापस ले लिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra