नार्थ ईस्‍ट नाइजीरिया के कानो इलाके के तीन गांवों पर हमला करके बोको हराम के आतकियों ने तीस लोगों को मौत के घाट उतार दिया और कई लोग घायल हो गए।


नृशंस तरीके से हुई हत्याकानो इलाके के तीन गांवों पर इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हरम के हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। आतंकियों ने धारदार हथियारों से ग्रामीणों की गला रेत कर नृशंस हत्या की।तीन गांवों को बनाया निशाना बोको हरम के हमले के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण गांवों को छोड़कर दूसरे इलाकों में चले गए। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मुस्तफा करिम्बे नाम के एक शख्स ने बताया कि आतंकियों ने वारवारा, बोर्नो और मंगारी गांवों को निशाना बनाया। इससे पहले भी बोको हरम के आतंकियों ने कुछ गांवों को निशाना बनाया था जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) की स्थापना के लिए बोको हरम हजारों लोगों को मौत की घाट उतार चुका है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth