बारिश की वजह से कर्इ राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यूपी में बारिश के चलते अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

लखनऊ  (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के चलते अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी हैं। एमईटी (MET)  डिपार्टमेंट ने कहा कि अभी फिलहाल कुछ राज्यों में बारिश की वजह से हालात थोड़े गंभीर रहेंगे। वहीं सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक बारिश की वजह से आगरा में पांच लोगों की मौत हुई। मैनपुरी में में चार मौतें, मुजफ्फरनगर और कसगंज में तीन, मेरठ और बरेली में दो और कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुर, झांसी, रायबरेली, जालुन और जौनपुर में एक-एक की मौत हुई है। वहीं एसपी सहारनपुर (ग्रामीण) विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि सहारनपुर से आज तीन मौतों की सूचना मिली है।

सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए

इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। वहीं बारिश में मारे गए लोगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों के जिला मजिस्ट्रेटों बारिश से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए। घर गिरने के मामलों में नियमों के तहत तुरंत मौद्रिक सहायता प्रदान करने की बात कही है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

अभी चलती रहेगी मानसून की फुहार, उत्तर भारत में रुक-रुक कर तो पश्चिमी में जम कर बरसेंगे बादल

बारिश से थमी ट्रेनें, जंगल में दहशत में रहे हजारों यात्री

Posted By: Shweta Mishra