क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए बीसीसीआई ने पॉसिबल 30 प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है जिसे देख कर लगता है कि इस बार एक्सपीरियंस को नजरअंदाज करके फ्यूचर को नजर में रखा गया है और यंग एनर्जेटिक क्रिकेटर्स को जगह दी गयी है.


आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए डिक्लेयर किए गए 30 पॉसिबिल प्लेयर्स की लिस्ट में सीनियर्स को जगह नहीं मिली है. 2011 की वर्ल्ड कप विनर टीम के पार्ट रहे वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में यंगस्टर्स के नाम बड़ी तादाद में शामिल किए गए हैं. मुंबई में हुई बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी की मीटिंग के दौरान कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी प्रेजेंट नहीं थे.


यूं तो 2011 वर्ल्ड कप में टूर्नमेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि वो वर्ल्ड कप स्क्वॉयड का पार्ट बन सकेंगे लेकिन अब पॉसिबल 30 में भी जगह नहीं मिलने के बाद लगता है कि उनके सहित हरभजन, सहवाग, गंभीर और जहीर पांचों सीनियर प्लेयर्स के क्रिकेट करियर पर फुलस्टॉप लगना लगभग डिसाइड हो गया है. हालाकि कुछ लोगों को इनमें एक दो के सलेक्शन की हल्की् उम्मीद दिख रही है क्योंकि उनका मानना है कि यंग एनर्जी के साथ एक्सपीयरेंस का बैलेंस होना बड़ा जरूरी है.

इससे पहले कहा जा रहा था कि सीनियर प्लेयर्स में से कुछ को एक्सपेक्ट 30 में जगह देकर अपनी फार्म और फिटनेस को प्रूव करने का चांस दिया जा सकता है. बहरहाल 30 क्रिकेटर की लिस्ट सामने आने के बाद कंफर्म हो गया था कि महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना 2015 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के बैटिंग लीडर्स होंगे और ऑल राउंडर्स की रिस्पांसिबिलटी शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू संभालेंगे बालिंग का जिम्मा आर अश्विन, मोहम्मद शामी और ईशांत शर्मा संभालेंगे. रिद्धिमान साहा, मनीष पांडेय, वरुण आरोन, मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा, को भी टीम में जगह मिली है. ये हैं संभावित 30:- MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Robin Uthappa, Virat Kohli, Suresh Raina, Ambati Rayudu, Kedar Jadhav, Manoj Tiwary, Manish Pandey, Wriddhiman Saha, Sanju Samson, R Ashwin, Parvez Rasool, Karn Sharma, Amit Mishra, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Ishant Sharma, Bhuvneshwar Kumar, Mohd Shami, Umesh Yadav, V Aaron, Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Mohit Sharma, Ashoke Dinda, Kuldeep Yadav and Murali Vijay

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth