- कई जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, एसडीएम का तबादला

LUCKNOW : राज्य सरकार ने बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा सीनियर पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। विशेष सचिव आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स राकेश वर्मा को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है। साथ ही लीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विशेष सचिव एनआरआई एवं उद्योग बंधु के संयुक्त अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वेटिंग में चल रहे ओमप्रकाश वर्मा को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, सतर्कता विभाग में तैनात विजय कुमार गुप्ता को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, कानपुर नगर में एसडीएम कमलेश कुमार अवस्थी को रामपुर में सिटी मजिस्ट्रेट, गोरखपुर में एसडीएम कमलेश चंद्र को वाराणसी में सिटी मजिस्ट्रेट, वेटिंग में चल रहे राजेश कुमार श्रीवास्तव को वाराणसी में एडीएम प्रशासन, कानपुर नगर में एडीएम एफआर संजय चौहान को मुरादाबाद नगर निगम का आयुक्त, मऊ के सिटी मजिस्ट्रेट बदलू प्रसाद को झांसी में एडीएम प्रशासन, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलसचिव उदय प्रताप सिंह को रामपुर में एडीएम प्रशासन बनाया गया है।

निधि का तबादला निरस्त

आगरा में तैनात एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव का मेरठ के लिए किया गया तबादला आदेश रद कर दिया गया है। इसी तरह वेटिंग में चल रहे प्रेम प्रकाश सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का अपर आयुक्त, महेंद्र कुमार मिश्रा को आबकारी विभाग में संयुक्त सचिव, गोण्डा में सिटी मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र प्रजापति को मेरठ में एडीएम एफआर, फतेहपुर में एडीएम एफआर जगदंबा प्रसाद गुप्ता को मिर्जापुर में एडीएम एफआर, यूपी एग्रो के एमडी के पद पर भेजे जा रहे रवींद्र पाल सिंह को अब आगरा मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है। आगरा में एडीएम प्रोटोकॉल डॉ। कंचन सरन को अलीगढ़ मंडल का अपर आयुक्त, सुल्तानपुर के उप संचालक चकबंदी शिवपूजन को सहारनपुर मंडल का अपर आयुक्त, कानपुर नगर में एडीएम नागरिक आपूर्ति वीरेंद्र प्रसाद पांडेय को वही पर एडीएम एफआर, वेटिंग में चल रहे बसंत अग्रवाल को कानपुर नगर में एडीएम नागरिक आपूर्ति, वक्फ न्यायाधिकरण के सदस्य प्रेम प्रकाश पाल को कानपुर के ईएसआई मेडिकल सर्विसेज में निदेशक, बस्ती के मुख्य राजस्व अधिकारी राम दुलारे पांडेय को लखनऊ में एडीएम नागरिक आपूर्ति बनाया गया है। वहीं लखनऊ में एडीएम नागरिक आपूर्ति चंद्र प्रकाश को बस्ती का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। बदायूं के सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सेकंड को राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी, गाजियाबाद में एसडीएम विवेक कुमार मिश्र को बदायूं का सिटी मजिस्ट्रेट, रायबरेली में एसडीएम राकेश कुमार सेकंड को उन्नाव का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा कौशांबी के एसडीएम जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ललितपुर के एसडीएम आजाद भगत सिंह, शामली के एसडीएम प्रशांत कुमार भारती, फतेहपुर के एसडीएम सुशील कुमार गौड़ और अयोध्या के एसडीएम बिजेंद्र द्विवेदी को उप्र राज्य सहकारी चीनी मिल संघ उप्र राज्य चीनी निगम में तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive