जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35-ए हटने के साथ ही अब वहां जेलों में बंद हार्डकोर अपराधियों व आतंकियों को देश की दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35-ए हटने के साथ ही अब वहां जेलों में बंद हार्डकोर अपराधियों व आतंकियों को देश की दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के तहत गुरुवार को विशेष विमान से 30 बंदियों को आगरा पहुंचाया गया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में इन बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल ले जाया गया। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेल की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।हाईसिक्योरिटी सेल में रखा गया


गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे जम्मू कश्मीर से बंदियों को लेकर विशेष विमान खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां पुलिस व जेल प्रशासनक की ओर से उन्हें जेल तक पहुंचाने के लिये कड़े सुरक्षाा प्रबंध किये गए थे। सभी को सख्त सुरक्षा घेरे में पुलिस सेंट्रल जेल लेकर पहुंची। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेल में सभी बंदियों को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। एक सेल में एक ही बंदी रह सकता है। सेंट्रल जेल में 30 हाई सिक्योरिटी सेल ही हैं।जानकारी देने से किया इंकार

आगरा सेंट्रल जेल लाए गए बंदियों के बारे में जानकारी देने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। बंदी किस मामले में जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद थे और ये कौन हैं? इस बारे में अधिकारी बोलने से कतराते दिखे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से अधिकारी बंदियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे। हालांकि, माना जा रहा है कि जिन बंदियों को जेल में शिफ्ट किया गया है वे कश्मीर में ऑपरेट कर रहे पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं और उन्हें घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।सुरक्षा कमियों को किया गया दुरुस्तजम्मू-कश्मीर के बंदियों के सेंट्रल जेल में शिफ्टिंग से पहले ही जेल प्रशासन सुरक्षा इंतजामों को और दुरुस्त करने में लग गया था। जेल की बाउंड्रीवाल के बाहर लगी तारों की बेरिकेडिंग जगह-जगह टूट गई थी। गुरुवार को यह सही करा दी गई। जेल के पिछले हिस्से में भी पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari