- स्टेट के 30 टीचर्स को शिक्षक दिवस के अवसर पर गवर्नर्स टीचर्स अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

- पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, पीएम मोदी व स्वामी विवेकानंद की बुक सहित 10 हजार की राशि दी गई

देहरादून,

टीचर्स डे पर स्टेट के 30 टीचर्स को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए गवर्नर्स टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। टीचर्स को पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, पीएम नरेंद्र मोदी की बुक मन की बात, स्वामी विवेकानंद की जीवनी और 10 हजार रुपए की राशि दी गई।

कई शिक्षक कर रहे निस्वार्थ सेवा

थर्सडे को राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन गर्वनर बेबी रानी मौर्य, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम, गवर्नर के सचिव आरके सुधांशु ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने पूर्व राष्ट्रपति डा। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी वे दिल से हमेशा शिक्षक ही रहे। कहा कि कई शिक्षक ऐसे भी हैं, जो वर्षो से शिक्षा और छात्र हित में लगे हुए हैं, मगर वह कभी सामने नहीं आ पाते हैं।

पढ़ाई में नहीं आएगी कोई अड़चन

सम्मान समारोह के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा के लिए संचालित योजनाओं की जानकारियां दीं। उन्होंने यह भी अपील की कि महापुरुषों के जन्म दिवस पर छुट्टी न हो, बल्कि उनके जीवन परिचय को स्टूडेंट्स तक पहुंचाया जाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश के मेधावी स्टूडेंट्स की शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आएगी। 6 करोड़ की लागत से बन रहा आवासीय स्कूल अगले सत्र में शुरू हो जाएगा। एंट्रेस टेस्ट पास करने के बाद गरीब स्टूडेंट्स को मिनिमम फीस पर यहां दाखिला दिया जाएगा। बताया कि 10वीं और 12वीं की छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच होगी। बीमारियां सामने आने पर उनका इलाज भी कराया जाएगा। 25 मेधावी छात्रों को 'देश को जानो' योजना के तहत देश में कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।

क्लालिटी एजुकेशन पर मंथन

प्रोग्राम मे गर्वनर से लेकर शिक्षा मंत्री तक सभी ने क्लालिटी एजुकेशन पर जोर देने की बात कही। गर्वनर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि स्टेट में क्वालिटी एजुकेशन के फील्ड में काफी काम किया जाना बाकी है। शिक्षा विभाग को भी इस दिशा में ठोस वर्कप्लान बनाना चाहिए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश के कई स्कूल शिक्षक और संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण पद नहीं भरे जा रहे हैं। मामला सुलझते ही भर्तियां की जाएंगी।

इन टीचर्स को मिला सम्मान

माध्यमिक स्तर

- गीता रानी, प्रवक्ता, राबाइंका स्याल्दे, अल्मोड़ा

- पूरन सिंह, प्रवक्ता, राइंका सिरकोट गरुड़, बागेश्वर

- नरेंद्र कुमार बहुगुणा, प्रवक्ता, राइंका पांडुकेश्वर, चमोली

- दयाकृष्ण जोशी, स.अ., राइंका मडलक, चंपावत

- संजय कुमार, प्रवक्ता, राइंका क्वानू, देहरादून

- पुष्पांजलि अग्रवाल, स.अ., राउमावि मानक चौक मंगलौर, हरिद्वार

- डॉ। भवतोष भट्ट, प्रवक्ता, राआइंका कोटाबाग, नैनीताल

- सरिता उनियाल, प्रवक्ता, राकइंका श्रीनगर, पौड़ी

- भास्करानंद जोशी, प्रवक्ता, राइंका थरकोट विण, पिथौरागढ़

- विजय बैरवाण, प्रवक्ता, राइंका क्यूंजा, रुद्रप्रयाग

- डॉ। अशोक बड़ोनी, प्रवक्ता, राइंका मंजकोट चौरास, टिहरी

- दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, प्रवक्ता, राइंका बौन पंजियाला, उत्तरकाशी

- प्रकाश चंद्र पाठक, स.अ, राउमावि मोहम्मदपुर भुडिया, ऊधमसिंह नगर

प्राथमिक स्तर

- पंकज कुमार पंत, स.अ, राआजूहा, महमगांव, अल्मोड़ा

- निर्मला आर्य, स.अ, राकजूहा, मन्यूड़ा गरुड़, बागेश्वर

- सुमित्रा फरस्वाण, प्र.अ, राप्रावि गड्यूड़ा नवीन पाटी, चमोली

- अर्चना नौटियाल, स.अ, राप्रावि पौंधा सहसपुर, देहरादून

- गणेश दत्त, स.अ, राउप्रावि तल्ली पाली, नैनीताल

- गबर सिंह, स.अ, रापूमावि मुस्याखांद, पौड़ी

- अजरा जुनैद, प्र.अ, राप्रावि सलकोट विण, पिथौरागढ़

- अंजू लिंगवाल, प्र.अ, राप्रावि बैनोली, रुद्रप्रयाग

- गीता कठैत, प्र.अ, राप्रावि नागराजाधार कड़ाकोट, टिहरी

- चंद्रभूषण बिजल्वाण, स.अ, राउप्रावि सुनाली पुरोला, उत्तरकाशी

- नमिता पंत, स.अ, राप्रावि जसपुर खुर्द काशीपुर, ऊधमसिंह नगर

संस्कृत शिक्षा में ये सम्मानित

- डा। शैलेंद्र नारायण कोटियाल, स.अ, श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्याल, देवप्रयाग पौड़ी।

- कृष्ण प्रसाद उनियाल, स.अ, श्री वेद संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकेश, देहरादून।

- डा। नवीन चंद्र बेलवाल, सहायक प्रवक्ता, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, रेलवे बाजार हल्द्वानी, नैनीताल

- पंकज कुमार, स.अ, राजकीय संस्कृत विद्यालय, सौडू, टिहरी गढ़वाल।

- डा। गोपाल राम, सहायक प्रवक्ता, श्री गरीबदासीय साधु संस्कृत महाविद्यालय, जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार

Posted By: Inextlive