-जंग लगे बिजली का पोल बदलने के लिए भेजा प्रस्ताव

-सिटी में हादसे को गंभीरता से लेते हुए बिजली निगम ने उठाया कदम

GORAKHPUR:

सिटी के पूर्वी एरिया में हाईटेंशन व एलटी लाइन के सैकड़ों पोल जर्जर हो गए हैं। जिसको बदलने के लिए यूपी पॉवर कारपोरेशन ने मंजूरी दे दी है। बता दें, सिटी में करीब 300 से अधिक जर्जर पोल बेस से सड़ चुके हैं। जिन्हें जल्द ही पॉवर कारपोरेशन जल्द ही बदलने जा रही है।

दरअसल खोराबार उपकेंद्र से करीब 14 हजार कंज्यूमर्स जुड़े है। जिन्हें बिजली सप्लाई देने के लिए वषरें पहले पोल लगाए गए थे। उस समय ठेकेदारों ने पोल लगाते समय कंक्ररीट का बेस नहीं बनाया। ऐसे में अधिकांश पोल जंग खाकर सड़ गए। अब जर्जर व टूटे खम्भों से कंज्यूमर्स का जीना मुहाल हो गया है। उपकेंद्र से जुड़े सिंघडि़या, मालवीय नगर, गोरक्षनाथ, इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, आवास विकास कॉलोनी समेत अन्य कालोनियों में 200 से अधिक खम्भें जर्जर हो गए है। इसमें एल्टी व एचटी लाइन के पोल शामिल है। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली निगम ने जर्जर पोलो को बदलने का मन बना लिया है। चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन ई। देवेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी के 300 जर्जर बिजली पोल को बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। ऐसे में पहले सिटी के पूर्वी क्षेत्र में पोल बदले जाएंगे। उसके बाद अन्य एरियाज में काम होगा। जरूरत पड़ी तो और पोल बदलने की मंजूरी ली जाएगी। ताकि निर्बाध बिजली सप्लाई की जा सके।

Posted By: Inextlive