-नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों को जारी किए नोटिस

-वेतन कटौती और सुपरवाइजर के डिमोशन का मसौदा तैयार

Meerut: सफाई कर्मचारियों को लेकर सरकारी की ओर से जारी किए गए शासनादेश को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने तीन हजार कर्मचारियों को वेतन कटौती और सुपरवाइजर के पद पर तैनात स्थाई सफाई कर्मचारियों के डिमोशन को लेकर नोटिस जारी कर दिए हैं।

शासनादेश का होगा अनुपालन

सरकार की जारी किए शासनादेश के आते ही नगर निगम प्रशासन ने अनुपालन के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। इस कड़ी में हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों को वेतन कटौती के लिए नोटिस जारी कर दिए गए, जबकि अवैध रूप से सुपरवाइजर बन बैठे स्थाई सफाई कर्मचारियों के डिमोशन लेटर भी तैयार कर लिए गए हैं।

शासनादेश के अनुपाल में सफाई कर्मियों के वेतन कटौती को लेकर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 70 सहायक सफाई नायकों को मूल पद पर वापसी के लिए भी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं।

डॉ। प्रेम सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी, नगर निगम

Posted By: Inextlive