- नगर निगम की सीमा में 31 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव कैबिनेट से हुआ पारित

GORAKHPUR: नगर निगम के सीमा विस्तार को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद नोटिफिकेशन जारी हो गया। अब नगर निगम की सीमा में 31 गांव शामिल हो गए हैं। बाद में जिन नौ गांवों का प्रस्ताव तैयार किया गया है, अभी उनको निगम में शामिल नहीं किया गया है। निगम की सीमा में शामिल हुए गांवों में ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं होगा। परिसीमन के बाद नए वार्डो का गठन किया जाएगा। परिसीमन नगर निगम के चुनाव के समय होगा।

नगर निगम की सीमा में शामिल 31 गांवों के हिसाब से नगर निगम में वार्डो की संख्या तय की जाएगी। 31 नए गांवों के जुड़ने के बाद नगर निगम का दायरा 147 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 210 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। वर्तमान में नगर निगम में 70 वार्ड है। आखिरी बार 2000 में नगर निगम की सीमा का विस्तार किया गया था। 31 नए गांवों के निगम क्षेत्र में शामिल होने से देवरिया बाइपास, पिपराइच, देवरिया और महराजगंज रोड पर नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा। संभावना है कि वार्डो की संख्या 90 हो जाएगी।

ये राजस्व गांव हुए हैं शामिल

1-सिक्टौर तप्पा हवेली

2-रानीडीहा

3-खोराबार उर्फ सूबा बाजार

4-जंगल सिकरी उर्फ खोराबार

5-भरवलिया बुजुर्ग

6-कजाकपुर

7-बड़गो

8-मनहट

9-गायघाट बुजुर्ग

10-पथरा

11-बाघरानी

12-गायघाट खुर्द

13-सेमरा देवी प्रसाद

14-गुलरिहा

15-मुडिला उर्फ मुडेरा

16-मिर्जापुर तप्पा खुटहन

17-करमहा उर्फ कम्हरिया

18-जंगल तिनकोनिया नंबर एक

19-जंगल बहादुर अली

20-नुरूद्दीन चक

21-चकरा दोयम

22-चकरा सेयम

23-रामपुर तप्पा हवेली

24-सेन्दुली बेन्दुली

25-कठवतिया उर्फ कठउर

26-पिपरा तप्पा हवेली

27-झरवा

28-हरसेवकपुर नंबर दो

29-लक्ष्मीपुर तप्पा कस्बा

30-उमरपुर तप्पा खुटहन

31-जंगल हकीम नंबर-2

Posted By: Inextlive