सक्रिय केस : 759

स्वस्थ हुए : 2068

मौत : 20

कोरोना के कुल मामले : 2847

रांची : कोरोना के नए मरीज मिलने और मरीजों के स्वस्थ होने के सिलसिले के बीच रविवार देर रात धनबाद के पीएमसीएच में धनबाद के भूली निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। हृदय रोग से जूझ रही इस 55 वर्षीय महिला का लंबे समय से वेल्लोर में इलाज चल रहा था। मौत से दो दिन पहले उसने घर में बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी। इस महिला की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उधर सोमवार को रांची, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, लोहरदगा, चतरा सहित विभिन्न जिलों में कोरोना के 32 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस बीच 23 मरीज स्वस्थ भी हुए। नए मरीजों में पूर्वी सिंहभूम के 12, रांची के 10, हजारीबाग के चार, चतरा के तीन, लोहरदगा के दो तथा पलामू के एक मरीज शामिल हैं। दूसरी तरफ, पूर्वी सिंहभूम में छह, लोहरदगा में चार, देवघर तथा कोडरमा में तीन-तीन, गुमला में दो, गिरिडीह, पाकुड़, पलामू तथा हजारीबाग में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 759 हो गई है। अबतक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2847 हो गई है। इनमें 2068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 20 कोरोना मरीज की मौत हुई है। इनमें से अधिसंख्य अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।

Posted By: Inextlive