गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में सुबह 10 बजे से निबंध कॉम्प्टीशन आर्गनाइज्ड किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 320 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के साथ ही दो वगरें में आर्गनाइज्ड निबंध कॉम्प्टीशन के जूनियर वर्ग में पर्यावरण बनाम विकास एवं सीनियर वर्ग में 'अनुच्छेद 370 का हटाया जाना देशहित में' सब्जेक्ट पर बच्चों ने निबंध लिखा। जूनियर वर्ग के बच्चों को 350 एवं सीनियर वर्ग के बच्चों को 700 शब्दों में निबंध लिखना था। दोनों वगरें में कुल 320 बच्चों ने कॉम्पटीशन में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजक अलमा मैटर द स्कूल मानीराम के अंकुल जायसवाल ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का रिजल्ट रविवार को घोषित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive