-ताज पर उमड़ी भीड़, टिकट विंडो पर लगी लंबी लाइन

आगरा। भाई दूज की छुट्टी पर मंगलवार को ताजमहल पर भीड़ उमड़ी। ताज पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो पर पर्यटकों को टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ा। ताज दीदार से अधिक वक्त उन्हें टिकट के लिए लाइन में बिताना पड़ा। दिनभर में करीब 35 हजार पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया।

पर्यटकों की लगी लंबी कतार

ताजमहल पर दीपावली की छुट्टियों में भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को जहां 30 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल पहुंचे थे, वहीं मंगलवार को भी सुबह से ताज पर भीड़ नजर आई। दोपहर 12 बजे के करीब ताज पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो पर टिकट के लिए पर्यटकों की लंबी लाइनें लग गई। ताज दीदार में पर्यटकों को करीब एक घंटे का समय पर्याप्त होता है, लेकिन उन्हें टिकट लेने में ही एक से डेढ़ घंटे तक लाइन में लगे रहना पड़ा। इससे बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्यटक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की व्यवस्था को कोसते रहे। मंगलवार को ताज से 27728 टिकट जारी हुए। ऑनलाइन टिकट बिक्री का आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने व सभी बच्चों के जीरो वैल्यू टिकट नहीं लिए जाने से दिनभर में करीब 35 हजार पर्यटकों ने ताज का दीदार किया।

------

ताज पर दो दिनों में जारी हुए टिकट

पर्यटक, सोमवार, मंगलवार

भारतीय, 22274, 23919

विदेशी, 2908, 3527

सार्क, 543, 282

कुल, 25725, 27728

Posted By: Inextlive