PATNA: राज्य भर में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दूसरे दिन गुरुवार को भी पटना सहित कई जिलों में छात्र नकल करते पकड़े गए. दूसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा खत्म होने तक प्रशासन ने करीब साढ़े तीन सौ परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया. इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव मनीष कुमार को कदाचार पर अंकुश लगाने के लिए राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

पटना सिटी में परीक्षा के दूसरे दिन पांच छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। इसमें एक सेंटर पर गुरुजी को मोबाइल पर बात करते हुए खुद एसडीओ ने पकड़ा। इसके अलावा पहली पाली में शेखपुरा के एक परीक्षा केंद्र से एक वीक्षक को और दो छात्रों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। बक्सर में इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कई परीक्षार्थी परीक्षा हाल तक चिट-पुर्जे ले जाने में सफल रहे। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में नकल करते 14 छात्रों को पकड़ा गया। सीतामढ़ी में आठ परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। जहानाबाद में 27 तथा अरवल में 12 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया गया। बेगूसराय और कैमूर जिले में एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। नालंदा से 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है।

 

सेंटर अचानक पहुंचे डीएम, लिया जायजा

गुरुवार को दोपहर के ठीक तीन बजे थे। पटना के बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल में इंटरमीडिएट की दूसरी पारी की परीक्षा चल रही थी। अचानक स्कूल के मुख्य द्वार पर हलचल हुई और डीएम की गाड़ी स्कूल के अंदर आ पहुंची। पटना डीएम संजय कुमार अग्र्रवाल बांकीपुर स्कूल में जारी इंटर परीक्षा की जांच करने पहुंचे थे। डीएम सीधे क्लासरूम में पहुंचे और परीक्षा दे रही छात्राओं की कॉपियों और प्रश्न पत्र की जांच की। डीएम स्कूल 

प्रबंधन के इंतजाम से खुश दिखे और केन्द्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि इंटर परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई है, जो 4 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कदाचार को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Posted By: Inextlive