बारिश: 36.4 एमएम

आगरा। शहर में शनिवार को जमकर बारिश हुई। रुक-रुककर हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया। इससे जहां गर्मी से राहत मिली, तो शहर में नाला सफाई की भी पोल खुल गई। जगह-जगह जलभराव हुआ। रात तक बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। मौसम विभाग ने रविवार को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना व्यक्त की है।

अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश

सुबह धूप निकली, इसके बाद बादल छा गए, दोपहर एक बजे के बाद धूप तेज हो गई। दोपहर डेढ़ बजे दयालबाग, कमला नगर, एमजी रोड, भगवान टॉकीज, विजय नगर कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में 15 से 30 मिनट तेज बारिश हुई, इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर ढाई बजे के बाद तेज धूप निकल आई। तीन घंटे के ब्रेक के बाद शाम साढ़े पांच बजे दोबारा बारिश शुरू हो गई, इस बार दयालबाग, कमला नगर, सिकंदरा, भगवान टॉकीज पर तेज बारिश हुई, शाहगंज, अशोक नगर, नाई की मंडी सहित कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। दूसरी बार 30 से 40 मिनट तक बारिश हुई। रात को बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। इससे 36.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री (सामान्य से तीन डिग्री कम )

न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री (सामान्य से एक डिग्री कम)

31 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को भी बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश होगी। सोमवार को भी बारिश हो सकती है। इसी तरह का मौसम बना रहेगा, 31 जुलाई तक तेज बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। एक अगस्त को बादल छाए रहेंगे, दो अगस्त से बादल छट सकते हैं।

Posted By: Inextlive