देहरादून,

दून में डेंगू का कहर खत्म नहीं हो रहा। फ्राइडे को एलाइजा टेस्ट के बाद 36 और पेशेंट्स में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि, प्रदेशभर में 95 डेंगू पॉजिटिव सामने आए हैं।

4230 तक पहुंचा आंकड़ा

डेंगू ने पिछले वर्षो के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रोज डेंगू के पेशेंट्स सामने आ रहे हैं। फ्राइडे को दून में 36 नए केस के साथ डेंगू पेशेंट्स का आंकड़ा अब 4230 तक पहुंच चुका है, जबकि 6 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है। दून के बाद डेंगू के सबसे ज्यादा कहर नैनीताल में बरपा, फ्राइडे को नैनीताल में ही सबसे ज्यादा डेंगू पेशेंट्स सामने आए। नैनीताल में अब तक 2216 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

डेंगू अब तक

4230 लोग दून में अब तक पॉजिटिवि

36 केस फ्राइडे को आए सामने

6 से ज्यादा पेशेंट्स की मौत

Posted By: Inextlive