- 38 नए इन्फेक्टेड केसेज मिले

- सिमडेगा में सबसे अधिक 24 तथा कोडरमा में सात नए मरीज

रांची: कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को रांची के रिम्स स्थित कोविड हॉस्पिटल से 7 लोगों ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हासिल किया। इसके साथ ही पूरे झारखंड में लगभग 68 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दूसरी ओर, मंगलवार को पांच जिलों में 38 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। इनमें सिमडेगा के सबसे अधिक 24 तथा कोडरमा के सात, रामगढ़ के तीन तथा खूंटी और गिरिडीह के दो-दो संक्रमित शामिल हैं।

मुक्त होने के बाद खूंटी में फिर नए केस

खूंटी में चार दिनों पहले ही सभी मरीज स्वस्थ हो चुके थे। तीन दिनों तक कोई सक्रिय केस नहीं होने के बाद यहां मंगलवार को फिर दो नए सक्रिय केस मिल गए। दोनों संक्रमित युवक तोरपा के हैं, जो पिछले दिनों महाराष्ट्र से वापस लौटे थे। अन्य जिलों में भी मिले अधिसंख्य संक्रमित प्रवासी हैं, जो क्वारंटीन में थे। इधर, निरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ। एसके गुप्ता के बाद अब उनके परिवार के सात सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

अब 698 बचे सक्रिय

राज्य में 38 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल सक्रिय केस की संख्या 698 हो गई है। वहीं, यहां कोरोना के कुल मामले 2178 हो गए हैं जिनमें 1469 स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, इनमें से एक को छोड़कर सभी अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।

Posted By: Inextlive