- ईवीएम और वीवीपैट खराब होने से कई बूथों में एक घंटे ठप रहा मतदान

- वर्ष 1998 में हुए उप चुनाव में 39 फीसद हुआ था मतदान

आगरा : आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में रविवार को कुल 39.45 फीसद मतदान हुआ. ईवीएम और वीवीपैट खराब होने से कई बूथों में एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. कई बूथों में मॉक पोल ठीक तरीके से नहीं हो सका.

आगरा उत्तर विस क्षेत्र के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के कारण ये उपचुनाव हुआ. विस क्षेत्र के 438 बूथों पर रविवार को मतदान का उत्साह सुबह से ही नजर नहीं आया. सुबह आठ बजे तक दस फीसद बूथों में तो वोट नहीं पड़े. फिर मतदान एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ी मगर दोपहर में मतदान फिर धीमा हो गया. हालांकि दोपहर बाद बूथों पर फिर से वोटरों की लाइन लग गईं. मतदान संपन्न होते-होते आंकड़ा 39.45 फीसद तक ही पहुंच पाया. कम मतदान ने 12 प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है. इस सीट पर वर्ष 1998 में (तब आगरा पूर्व) भी उपचुनाव हुआ था तब मतदान का आंकड़ा 39 फीसद रहा था.

Posted By: Vintee Sharma