ब्रिटेन के एयर चीफ के मुताबिक सुखोई से बेहतर है टाइफून. परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में टाइफून है काफी अलग.


ब्रिटेन के फ्रंटलाइन फाइटर जेट यूरोफाइटर टाइफून ने इंडियन एयरफोर्स के सुखोई को पछाड़ दिया है. ऐसा दोनों देशों के बीच हुए ज्वॉइंट एक्सरसाइजेज के दौरान हुआ है. ब्रिटेन के एयर चीफ स्टीफन डाल्टन के दावे के मुताबिक डिफरेंट बाइलैटरल एक्सरसाइजेज में रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ) का यूरोफाइटर टाइफून रशिया में डेवलप किए गए और इंडिया में बने सु-30एमकेआई से बीस साबित हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों के बीच टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत फर्क है. गौरतलब है कि टायफून इंडिया के 10.4 बिलियन डॉलर के कॉम्बैट जेट्स टेंडर के लिए शॉर्टलिस्टेड है. ... तो वह झूठ था
ताज्जुब की बात यह है कि 2007 में आईएएफ ने दावा किया था कि टायफून के आगे सुखोई की परफॉर्मेंस से आरएएफ काफी कन्विंस हुई है. इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री की जुलाई 2007 में इंद्रधनुष के बाद की रिलीज के मुताबिक आरएएफ पायलट्स सुखोई की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुए थे. जितना उन्होंने उसके बारे में पढ़ा और सुना उससे बेहतर पाया था. हालांकि सच यह था कि आईएएफ पायलट्स टायफून से काफी ज्यादा इंप्रेस थे. चलता रहेगा रिश्ता


हालांकि डाल्टन ने इंडियन एयरफोर्स द्वारा अपने पायलट्स को ट्रेनिंग देने के तरीके की तारीफ की. उन्होंने आईएएफ की तारीफ करते हुए कहा कि यह काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आईएएफ क्रू दुनिया की किसी भी क्रू से ज्यादा चालाक और बुद्धिमान है. डाल्टन ने कहा कि आरएएफ और आईएएफ के बीच को-ऑपरेशन चलता रहेगा. ब्रिटेन के लिए इस रिश्ते की काफी वैल्यू है.

Posted By: Divyanshu Bhard