-नगर विकास मंत्री के निरीक्षण में मिली थी गंदगी और कचरे का ढेर

- शनिवार को एक बार फिर शहर में आ रहे हैं नगर विकास मंत्री

- नगर आयुक्त के निरीक्षण में जगह-जगह मिला गंदगी का ढेर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 13 और 14 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दो दिवसीय दौरे पर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने 14 अक्टूबर की सुबह दो घंटे तक पुराने शहर का निरीक्षण किया था। उन्होंने जानसेनगंज, जीरो रोड, स्वरूपरानी पार्क के चारों ओर, मोहल्ला चाहचंद, सुलाकी चौराहा, हटिया रोड, चाचर नाला आदि एरिया का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा था। जगह-जगह गंदगी का ढेर मिला था। लापरवाही पर नगर विकास मंत्री ने निगम के तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया था। 24 नवंबर को एक बार फिर नगर विकास मंत्री शहर में आ रहे हैं। लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था आज भी जस की तस है।

जहां गए थे मंत्री, वहां हाल बेहाल

14 अक्टूबर को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने पुराने शहर के जिन गलियों व मोहल्लों का निरीक्षण किया था और खामियों को पकड़ा था। उन इलाकों में नगर आयुक्त उज्जवल कुमार ने गुरुवार को जानसेनगंज चैराहे, मोहत्सिमगंज, साउथ मलाका सब्जी मण्डी चौराहे तक गलियों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त के निरीक्षण में कुछ वैसी स्थिति मिली, जैसी नगर विकास मंत्री के निरीक्षण में मिली थी

- निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कूड़ा पाया गया।

- सुबह 08:45 तक गलियों में स्ट्रीट लाइट जलती हुई पायी गई।

- साउथ मलाका सब्जी मंडी के पास सीवर का पानी ओवरफलो होकर रोड पर बह रहा था।

- सुलाकी चैराहा, बहादुरगंज, चौक, रानी मण्डी से अतरसुईया तक कई जगहों पर कूड़ा पाया गया।

- नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई टीम कोमौके पर लगवाकर रोड पटरी की सफाई करवाई। कूडे़ को उठवाया।

- नगर आयुक्त ने जीएम जलकल को तत्काल सीवर लाइन की सफाई कराते हुए ठीक कराने के निर्देश दिये।

- मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एसके गुप्ता, सफाई निरीक्षक अमित भारद्वाज को तत्काल सफाई व्यावस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

यह दिए निर्देश

-मोहत्सिमगंज की गलियों में भवन स्वामियों द्वारा नालियों के ऊपर बनाये गये बारजे को तोड़ने के निर्देश दिये।

-चन्द्रलोक चैराहे पर चाय के दुकानदारों ने चाय के कप डस्टबिन में न डालते हुए नालियों में डाल रखा था। इस पर चालान करने का आदेश दिया।

-अल्लापुर पुलिस चौकी के आगे पशुपालकों द्वारा रोड के किनारे ही अपने पालतू पशुओं को बांध कर दूध दुहते पाया गया।

-इस पर दो भैंसों को नगर आयुक्त द्वारा पकड़े जाने एवं चालान किये जाने के निर्देश दिये गये। 80 फिट रोड अल्लापुर में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सड़क पर सीवर लीकेज पाया गया।

नगर विकास मंत्री के निरीक्षण में सामने आई थी ये कमियां

-मंत्री के निरीक्षण में चाहचंद मोहल्ले में कूड़े का ढेर मिला था। वहीं नालियां सिल्ट से पटी पाई गई थीं।

-हटिया बास मंडी के पास कूड़ा और गलियों गंदगी ही गंदगी नजर आई थी।

-मुट्ठीगंज थाने के बाहर गाडि़यां खड़ी होने पर कड़ी नाराजगी जताई थी।

-एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

-हरी-भरी के खिलाफ पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने के साथ ही कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया था।

-लापरवाही पर नगर विकास मंत्री ने जोन-2 के जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव और सफाई नायक प्रदीप सिंह को सस्पेंड किया था।

Posted By: Inextlive