शुक्रवार का दिन जहां एक तरफ अन्ना ने रामलीला मैदान पहुंचकर अपने समर्थकों को खुशी दी वहीं फिल्म आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक हटाने से शहर के युवा सिनेमा मालिकों के साथ फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश झा ने भी यही कहा कि जो उन सबका विश्वास था वो मजबूत हुआ है.


प्रकाश झा से इस बारे में जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने यही कहा कि किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले उसपर बवाल करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। हम लोगों को कोर्ट पर पूरा विश्वास था और आज वही विश्वास बहाल हुआ है। कुछ भी नहीं काटा गया है
शुक्रवार को कोर्ट ने आदेश दिये हैं, प्रिंट वगैरह पहुंचते पहुंचते एक दिन तो लग ही जाएगा। यूपी में कहीं आज तो कहीं कल तक फिल्म सिनेमाघर तक पहुंच सकती है। यूपी में रिलीज करने के लिए हमने फिल्म से कुछ भी नहीं हटाया है। जो फिल्म हर जगह रिलीज की गई है वैसी ही यूपी में भी रिलीज होने जा रही है। यह कह सकते हैं कि देर जरूर हुई इस पल के आने में मगर आना तो था ही। फिल्मों को एक फ्रीडम मिलनी चाहिए और रोक टोक के लिए सेंसर बोर्ड जैसी इतनी बड़ी बॉडी है उसने देख कर ही फिल्म को पास किया था। बिल्कुल लगेगी आरक्षण


इस फैसले को लेकर जब सिनेमा और मल्टीप्लेक्स से बात हुई तो उन्होंने भी यहीं कहा कि देर से ही सही, लेकिन फिल्म तो हम चलाएंगे ही। दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है.आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के रीजनल मैनेजर आकाश खत्री ने बताया कि रोक हट गई है। हमारे पास लिखित में परमीशन मिलते ही हम फिल्म लगाएंगे। अगर परमीशन कल ही मिली तो कुछ टाइम में आगे पीछे करके हम दो से तीन शो तो चलाएंगे ही। नेक्स्ट फ्राइडे का इंतजार नहीं करेंगे। वहीं प्रतिभा सिनेमा हॉल के मैनेजर विनोद आनन्द ने कहा कि इस ऑर्डर के आने से वो काफी उत्साहित हैं क्योंकि दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार था। उन्हें जैसे ही लिखित परमीशन मिलती है वो फिल्म लगा लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस वक्त उनके हॉल में नॉट ए लव स्टोरी फिल्म चल रही है और वो उसे उतार कर आरक्षण लगाएंगे। We were waiting 

नेशनल कॉलेज से बीकॉम कर रहे विमर्श कहते हैं कि मेरे फ्रेंड्स जो दिल्ली में हैं वो फिल्म देख चुके हैं। जिसने भी फिल्म देखी उसने यही कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसपर रोक लगाई जाए। मैंने तो पहले भी फस्र्ट डे फस्र्ट शो का प्लान बनाया था और इस बार भी है। वहीं योगिता कहती हैं कि इस फिल्म का हमें इंतजार था क्योंकि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में हर छात्र जानना चाहता है और अगर इंटरटेन्मेंट के माध्यम से कुछ कहा जा रहा है तो उसे भी देखना चाहिए। देखने से पहले राय रखना गलत है। लेकिन अब हमें खुशी है कि लखनवाइट्स को भी यह फिल्म देखने को मिलेगी।

Posted By: Inextlive