अमेरिकी विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दो छोट विमानों के हवा में टकरा जाने से करीब चार लोगों की मौत हो गयी है और नीचे गिरने के बाद वहां झाड़ियों में आग भी लग गयी।


रविवार सुबह 11 बजे हुए हादसा अमेरिकी विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगॅर ने मीडिया को बताया है कि अमेरिका के सैन डियागो में हवाईअड्डे की ओर आ रहे दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई जिससे कम से कम चार व्यक्ति मारे गए और जिस जगह पर विमानों का मलबा गिरा वहां झाड़ियों में आग लग गई। विमानों की यह टक्कर रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई. जमीन पर गिरते हुए आग लगी और टूट गए विमान


इयान ग्रेगॅर के अनुसार ये दोनों विमान सान डियागो के ब्राउन फील्ड हवाईअड्डे की ओर आ रहे थे। दोनों में से एक विमान दो इंजन वाला सैब्रेलाइनर था जबकि दूसरा एक इंजन वाला सेसना 172 विमान था। कैलिफोया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निक शूलेर ने जानकारी दी है कि दोनों विमान हवा में आपस में टकराने के बाद जमीन पर गिरे तो उनमें आग लग गई थी और वे टूट भी गए।

विमानन प्रशासन प्रवक्ता ने यह भी बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहले दी गयी जानकारी में बताया कि तीन व्यक्तियों की मौत हुई है लेकिन बाद में जब उन्होंने करीब एक मील की दूरी तक फैले मलबे की जांच की तो ये पता चला कि इस हादसे में कम से कम चार व्यक्ति मारे गए हैं।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth