Fragrance is a good catalyst for the emotions in any romantic situation. But a right choice is important. Few smells may bring people closer but few may act as distance makers too. Psychiatrist Dr. Unnati Kumar shared some research facts.


1.  Go buy a deo!

Psychiatrist says: अच्छी बॉडी स्मेल क्रॉस जेंडर रिलेशंस को स्ट्रांग कर सकती है, उसी तरह खराब स्मेल का असर बुरा होता है. सो पसीने की बदबू को मास्क करने का अरेंजमेंट करें.
Remedy: डियो के अलावा लिक्वड AlCl3 और एनहाइड्रल फोर्टे के स्प्रे यूज करके भी आप इस प्राब्लम को दूर कर सकते हैं.
2. Mouthwash kiya kya
‘मुंह से बैड स्मेल आना बहुत आम बात है. यह हमारी बॉडी के मेटाबॉलिज्म का हिस्सा है. इसके बहुत से रीजन हो सकते हैं जैसे कार्बोहाइड्रेट्स का फरमेंटेशन होना या फिर कैंडीज और सिगरेट का ज्यादा इस्तेमाल करना.’ यह स्मेल न ही सिर्फ रिलेशनशिप की स्टार्टिंग में खटकती है बल्कि लांग टर्म रिलेशंस में भी अपना बुरा असर डालती है.
Remedy: कुछ नहीं तो अपने पास एक-दो च्यूइंग गम या फिर माउथ फ्रेशनर हर समय रखें.
3. Go wash your socks!
Research says: ज्यादा पुराने मोजे या फिर बंद जूते पहनने से पैरों के आईसो वेलरिक एसिड में फंगस इकट्ठा हो जाता है जो बैड स्मेल की वजह बन जाता है. स्टडीज के
अकॉर्डिंग यह बैड स्मेल आपके रिलेशनशिप के लिए बैड न्यूज जरूर बन सकती है.
Research says: इसको लाइटली न लें. धुले हुए मोजे पहनने के अलावा ‘टो-नेल फंगस-क्योर’ से इस प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं.
4. Your t-shirt smells of someone else
रिसर्च के अकॉर्डिंग क्रॉस-जेंडर रिलेशनशिप में इंडिविजुअल अपने लवर के कपड़ों की स्मेल से अपने आपको कनेक्ट करता है. एक्सपट्र्स मानते हैं कि स्मेल चेंज होने पर भले ही वह
डायरेक्टली रिएक्ट न करे पर सबकांशियसली उस पर इसका असर पड़ेगा.
Remedy: अगर टी-शर्ट अपने फ्रेंड से बॉरो भी की है तो एक बार उसे ड्राई-वॉश करके अपने डीयो से रीफ्रेश करना न भूलें.
Doctor says...
डॉक्टर उन्नति कुमार कहते हैं, ‘वैसे तो हर इंडिविजुअल का बॉडी ओडर अलग-अलग होता है, पर अपने रिलेशनशिप में प्यार बरकरार रखने के लिए बेसिक हाइजीन और साफ-सफाई का ख्याल खासतौर पर सबको देना चाहिए. यह कोड ऑफ कंडक्ट के तौर पर सही है और साथ में आपके सोशल ऐटिट्यूड को भी रिफ्लेक्ट करता है. ’

Body odour , smelling dirty socks, bad smelling mouth leaves bad impression & keep people away. To stay close to people with your pleasing presence use good deo & take care of your personal hygiene.

 

Posted By: Surabhi Yadav