अफगानिस्तान में सोमवार को चार विस्फोट हुए हैं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

काबुल (आईएएनएस)अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को चार विस्फोट हुए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हताहत की तत्काल रिपोर्ट नहीं है। विस्फोट शहर के पीडी 4 में ताहिया मसकन क्षेत्र में हुए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क के किनारे के बमों की विस्फोट 90 मिनट की अवधि में 7.45 बजे से लगभग 9 बजे तक हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इन बमों के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) और सरकारी वाहन को निशाना बनाया गया था। इसके अलावा रविवार रात को काबुल के कहर्रई काम्बार में दो और हुतखिल क्षेत्र में एक विस्फोट हुआ था। रविवार के धमाकों में भी कोई हताहत नहीं हुआ था। विस्फोटों के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

आत्मघाती हमले में हुई तीन लोगों की मौत

इससे पहले, 29 अप्रैल को अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। यह हमला चहार-असिअब जिले के रेशखोर क्षेत्र में सुबह 8 बजे हुआ, जहां रक्षा मंत्रालय की विशेष ऑपरेशन कोर का मुख्यालय है। मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने एक बयान में कहा, 'आत्मघाती हमलावर ने नागरिकों के बीच खुद को उड़ा लिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन व्यक्ति शहीद हो गए और हमारे 15 नागरिक घायल हो गए।' किसी भी समूह को स्पष्ट रूप से दोषी ठहराए बिना, एरियन ने कहा कि हमला अफगानिस्तान के लोगों के दुश्मनों द्वारा किया गया है। बता दें कि इस तरह का बयान आमतौर पर सरकारी अधिकारियों द्वारा तालिबान और इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा को संदर्भित करने के लिए दिया जाता है।

Posted By: Mukul Kumar