अमेरिकी में एक घर के अंदर एक भारतवंशी परिवार के चार सदस्य का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि उनकी हत्या गोली मारकर की गई है।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के आयोवा में एक घर के अंदर भारतीय मूल के एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव मिला है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है।वेस्ट डेस मोइनेस पुलिस विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह लगभग 10 बजे 65वीं स्ट्रीट के 900 ब्लॉक में भेजा गया, जहां उन्हें भारतीयों का शव मिला। पुलिस ने मृतकों की पहचान 44 वर्षीय चंद्रशेखर सुनकारा, 41 साल की लावण्या सुनकारा, 15 साल का एक लड़का और एक 10 साल के बच्चे के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि वे सभी बंदूक की गोली लगने से मरे हैं लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बात ही पता चलेगा।नीति आयोग की पहली बैठक आज, बैठक से पहले इन मुख्यमंत्रियों ने पूर्व पीएम मनमाेहन से ली सलाहहत्या के मामले में जांच शुरू
पुलिस अधिकारी डैन वेड ने कहा, 'इस हत्या के बारे में जानने के बाद इस परिवार से संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति को बहुत बुरा लगेगा। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हमें सबूत जुटाने के लिए कई सवालों के जवाब खोजने होंगे, जिसके लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। हम जल्द ही इस केस को सुलझा लेंगे और हमें भरोसा है कि इस घटना के बाद आगे किसी को खतरा नहीं होगा।' हालांकि अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा पुलिस फिलहाल आरोपी के बारे में भी पता नहीं कर पाई है।

Posted By: Mukul Kumar