यूएई से ट्रेनिंग देकर भारत भेजे गए 4 संदिग्‍ध आईएस आतंकियों को केरल में गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच एजेंसियों को शक है कि ये सभी आईएसआईएस के लिए भारत में समर्थन जुटाने आए हैं।

एयरपोर्ट पर हुए अरेस्ट  
केरल पुलिस की विशेष शाखा और आईबी की संयुक्त टीम ने आईएस से संबंधों के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने दो लोगों को दुबई से लौटने के बाद कालीकट स्थित कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और दो को त्रिवेंद्रम में गिरफ्तार किया है।
IS की प्रचारक हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीरिया और इराक में आईएस के लिए आतंकियों की भर्ती करने के आरोप में पिछले हफ्ते ही संयुक्त अरब अमीरात से एक भारतीय महिला को प्रत्यर्पित कर हैदराबाद लाया गया है। पुलिस के अनुसार, 37 वर्षीय अफशां जबीन उर्फ निकी जोसेफ आईएस के लिए ऑनलाइन भर्ती अभियान चलाने के साथ जिहादी साहित्य का प्रचार भी कर रही थी। उसे पति और बच्चों के साथ यूएई से प्रत्यर्पित किया गया है। अफशां का आईएस के साथ संलिप्तता का खुलासा इस साल जनवरी में अमेरिका से लौटे एक इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। इंजीनियर को हैदराबाद एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह आईएस से जुड़ने के लिए दुबई के रास्ते सीरिया जा रहा था।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari