जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को हुई गोलीबारी में चार आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं कुछ सैनिक भी घायल हो गए हैं।

श्रीनगर (आईएएनएस) इस सप्ताह की शुरुआत में तीन नागरिकों की हत्या में शामिल चार आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को हुई गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हो गए हैं। हरमंगुरी बटपोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी चार आतंकवादी उसी जिले के दमहाल हंजिपोरा इलाके के थे। पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ खत्म हो गई है। मारे गए चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवानों को चोटें आईं हैं।' उन्होंने बताया कि एक सिपाही को गोली लगी है, जबकि दो को कम चोट लगी है।

घायलों को भेजा गया अस्पताल

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। जेएंडके पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एसओजी सहित सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद एक बाग इलाके को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के पास पहुंचे, तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं जिसके बाद एक गोलाबारी शुरू हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए उग्रवादी इस सप्ताह के शुरू में कुलगाम जिले में तीन नागरिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार थे। इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी भी नहीं हुई है।

Posted By: Mukul Kumar