Ranchi : प्रोफेशनल अथवा वोकेशनल कोर्स करने की चाह रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. रांची कॉलेज चार नए कोर्सेज शुरू करने जा रहा है. नेक्स्ट सेशन से इसकी पढ़ाई होगी इसे लेकर कॉलेज में प्रिपरेशन चल रही है. यहां जो कोर्सेज शुरू किए जाएंगे उसे एकेडमिक काउंसिल की अप्रूवल मिल चुकी है.


इन कोर्सेज की होगी पढ़ाई रांची कॉलेज में अब एमबीए, बीबीए, बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी और एन्वायरमेंटल साइंस कोर्स करने का ऑप्शन स्टूडेंट्स के पास होगा। ये सभी जॉब ओरिएंटेड कोर्स हैैं। इन कोर्सेज को करने के बाद स्टूडेंट्स गवर्नमेंट, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में कॅरियर बना सकते हैैं। गौरतलब है कि रांची कॉलेज को ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल में प्रपोजल अप्रूव होने के बाद ही उसे यूनिवर्सिटी में भेजा जाता है।

एमसीए की हो रही है पढ़ाई कॉलेज में इसी सेशन से मास्टर इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इससे पहले रांची यूनिवर्सिटी के सिर्फ पीजी मैथ्स डिपार्टमेंट में ही यह कोर्स चल रहा है। दो साल के इस कोर्स में बीसीए कर चुके स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैैं।

Posted By: Inextlive