भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के माछल सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस कोशिश में भारतीय सेना के एक अधिकारी सहित सुरक्षा बलों के चार कर्मी शहीद हो गए।


श्रीनगर (पीटीआई)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एलओसी से भारत की ओर आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि पहले से मुस्तैद सेना ने घुसपैठियों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में सेना के एक अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।एलओसी पर बीएसएफ को दिखा संदिग्ध मूवमेंटअधिकारी ने बताया कि शहीद हुए चार सुरक्षा कर्मियों में एक जवान बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का था जबकि तीन सेना से थे। इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल था। इस बीच श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि रात करीब 1 बजे निगरानी पर तैनात बीएसएफ को एलओसी की फेंसिंग पर कुछ संदिग्ध गतिविधियाें का पता चला। वह जगह एलओसी से 3.5 किमी की दूरी पर थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh