- खराब मौसम के चलते कई ट्रेनें हो रही कैंसिल

- पैसेंजर्स की सहूलियत के चलते चलाई जाएंगी ट्रेनें

बरेली : कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनें रद और आंशिक रद हो रही हैं। उधर, रेलवे ने मुसाफिरों को कुछ राहत देने का फैसला लिया है। इसके तहत वाराणसी-कटरा और लखनऊ-दिल्ली के बीच दो जोड़ी विंटर (शीतकालीन) स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे बरेलियंस सर्दियों में भी वेकेशन का लुत्फ उठा सकें।

कटरा के लिए वीकली ट्रेन

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा डुप्लीकेट बेगमपुरा एक्सप्रेस विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी के आठ फेरे होंगे। डुप्लीकेट बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल (04612) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 22 दिसंबर से 12 जनवरी तक हर संडे देर रात 11.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन बरेली जंक्शन शाम पांच बजे पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी से ट्रेन (04611) 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक हर ट्यूजडे सुबह छह बजे रवाना होगी। ट्रेन बरेली जंक्शन शाम 04.48 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी कोच के अलावा स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

यहां रहेगा ठहराव : उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, पानीपत, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर स्टेशन।

दिल्ली के लिए दो दिन ट्रेन

वहीं, लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे होंगे। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। लखनऊ से ट्रेन (04205) 21 दिसंबर से 11 जनवरी तक हर वेडनसडे और सैटरडे को शाम 07.05 बजे चलेगी। यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर देर रात 10.45 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में स्पेशल ट्रेन (04206) आनंद विहार टर्मिनल से 22 दिसंबर से 12 जनवरी तक हर फ्राइडे और संडे को सुबह 08.10 बजे रवाना होगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 01.47 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

इन स्टेशनों पर ठहराव : बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आनंद विहार रेलवे स्टेशन।

मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई परेशानी

हर माह ओएचई लाइन की मरम्मत कार्य कई रुटों पर हो रहा है जिसके चलते कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। पिछले सप्ताह से मेगा ब्लॉक के चलते करीब एक दर्जन ट्रेने कैंसिल चल रही हैं।

मुसाफिरों की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इनका विस्तृत शेड्यूल आना बाकी है।

- सत्यवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, बरेली जंक्शन।

Posted By: Inextlive