एक युवक को पेट मे दर्द की शिकायत होती है। वो डॉक्‍अर के पास जाता है तो डॉक्‍टर उसे अल्‍ट्रासाउंड के लिए लिख देते हैं। युवक अल्‍ट्रासाउंड करवाता है और रिपोर्ट ले जाकर डॉक्‍टर को दिखाता है। डॉक्‍टर युवक की अल्‍ट्रासाउंड रिपोर्ट देख कर चौंक जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब के एक युवक के साथ जब डॉक्‍टर्स ने उससे पूछा तुम्‍हारा पेट है या चाकुओं की फैक्‍ट्री।


जब पेट से निकले 40 चाकूपंजाब के अमृतसर से एक अजीब मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने एक कॉन्स्टेबल के पेट से 40 चाकू निकाले है। बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल जरनैल सिंह को कमजोरी और पेट में शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। कॉरपोरेट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मलहोत्रा ने बताया कि पेशंट के अल्ट्रासाउंड से उसके पेट में सूजन की बात पता चली। उसकी बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने एन्डॉस्कपी की जिसमें पता चला कि उसके पेट में दर्जनो चाकू हैं। छह डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन
सर्जन फिजिशंस और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी सर्जरी की। घंटो चली सर्जरी के बाद युवक के पेट से सभी चाकुओं को निकाला गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. बी.बी. गोयल, डॉ. राजिंदर रंजन, डॉ. आरती मलहोत्रा और डॉ. जतिंदर स्वयं शामिल थे। उन्होंने बताया कि कुछ चाकू खुले हुए थे जबकि कुछ जंग के कारण टूट गए थे। डॉ. जतिंदर ने बताया कि 20 साल के कार्यकाल में यह अब तक की सबसे खतरनाक सर्जरी थी। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू देख कर लग रहा था कि यह युवक चाकू खाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra